बददी, 9 अक्तूबर। रणेश राणा
भारत विकास परिषद की बददी इकाई की ओर से भारत को जानो विषय पर आयोजत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में क्रिसेंट मून के बच्चों का दबदबा रहा। वहीं समूह गान प्रतियोगिता में नालागढ़ के दून वैली पब्लिक स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही। इस मौक पर आठ स्कूलों के मेधावी छात्रों को ट्रार्फी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिवालिक सांईस पब्लिक स्कूल के हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवक विधि चंद राणा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक कायकर्ता डा श्रीकांत शर्मा व लघु उद्योग संघ के प्रदेश चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने शिरकत की। शिवालिक साईंस स्कूल की छात्रों ने वंदेमातरम व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। भारत को जानों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 8 राऊंड हुए जिसमें क्रिसेंट मून स्कूल बरोटीवाला के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया। दून वैली पब्लिक स्कूल दूसरे तथा शिवालिक सांईस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में सात राउंड हुए जिसमें क्रिसेंट मून ने बाजी मारी। डीबी पब्लिक स्कूल दूसरे तथा पीसी केंब्रिज स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। प्रश्रनोत्तरी प्रतियोगिगता का संचालन नीरज गुप्ता, राकेश यादव व रमन कौशल ने बखूबी निभाया।
प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। समूह गान प्रतियोगिता में दून वैली पब्लिक स्कूल विजेता, ग्रीन एप्पल उपिवजेता और डीवी पब्लिक स्कूल कुंडावाला तीसरे स्थान पर रहा। प्रो. अनुतोष चौबे, प्रो. दीपक शर्मा और पूर्व प्रिंसीपल अमृत पाल सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समारोह के मुख्य अतिथि विधिचंद ने विजेता और उपविजेता रहे स्कूलों के प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से परिषद के सफल कार्यक्रम के आयोजन लिए 21 हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि परिषद छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच प्रदान कर रहे है। जो छात्र किसी कारण अपनी प्रतिभा को दिखाने में असमर्थ रहे उन्हें आगे आने का मौका मिला है। उन्होंने भारत विकास परिषद की ओर से मेधावी बच्चों को प्रात्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों को सराहना की है। संस्था के सचिव रमन कौशल ने बताया कि विजेता टीमे क्रिसेंट मून और दून वैली पब्लिक स्कूल की दोनों टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुई है। इस मौके पर डॉ. श्रीकांत शर्मा सूरजपूरी, लघु उद्योग संघ के चैयरमेन विचित्र सिंह पटियाल, कृष्ण कौशल, शिवालिक साईंस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य समंैथा सैणी, वाईस प्रिंसीपल विक्रम ठाकुर, कपिल ठाकुर, नरेश ठाकुर, हेमराज शास्त्री, गणेश शर्मा, तरसेम कुमार, दीप चंद, नरेश कुमार, भारत विकास परिषद के बददी इकाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, राकेश यादव, सचिव रमन कौशल, धीरज मिश्रा, अभिनेष, दीप कुमार आर्य, कमल कुमार, हरभजन ठाकुर पप्पी समेत गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।